ट्रेलर पलटा, पुलिस ने रेस्क्यू फसे लोगों को निकला, दो कि हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, 2 गंभीर, पुलिस ने कड़ी मशक्कत से फसे लोगों को निकालकर इलाज हेतु भिजवाया

मनीष चौधरी
सिंगरौली (मध्यप्रदेश)। शुक्रवार की दोपहर मोरवा क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां कांटा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार टेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिस कारण इसमें ट्रेलर चालक समेत खलासी फस गए।

सूचना मिलते ही मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के निर्देश पर तत्परता दिखाते हुए घटना स्थल पर पहुंची मोरवा पुलिस ने दोनों फंसे घायलों को किसी तरह ट्रेलर से निकेलकर इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर भिजवाया है। बताया जाता है कि ट्रेलर काफी तेज गति में था और आगे चल रहे वाहन से बचने के लिए चालक ने ब्रेक लगाई। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक एवं खलासी दोनों के पैरों में काफी चोटें आई हैं।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।