रवि पाण्डेय / अमित मिश्रा
सोनभद्र। जिले के ज्येष्ठ खनन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह का तबादला उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया है। उन्हें झांसी के ज्येष्ठ खनन अधिकारी पद पर स्थानांतरित किया गया है।

शैलेन्द्र कुमार सिंह सोनभद्र में लगभग एक वर्ष से तैनात थे। अपने कार्यकाल के दौरान वे अजीबो-गरीब कार्यशैली और निर्णयों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहे।
खनन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह खनन क्षेत्र मे उठाए गये कदम पर लगाते रहे है गंभीर आरोप। अवैध खनन और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी समय-समय पर लगते रहे हैं, जिससे वे सुर्खियों में रहे।
वहीं, सोनभद्र में ज्येष्ठ खनन अधिकारी के रूप में कमल कश्यप की नियुक्ति की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी करते हुए शैलेन्द्र कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से ज्येष्ठ खनन अधिकारी झाँसी के पड़ पर स्थानांतरण कर दिया है।







