अमित मिश्रा
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। छठ पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा चोपन में छठ घाटों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, भीड़ नियंत्रण तथा महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा आदि की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि छठ पर्व के दौरान नदी व तालाबों के घाटों पर पुलिस, पीएसी, जल पुलिस तथा स्थानीय गोताखोरों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही अग्निशमन दल, एम्बुलेंस, होमगार्ड, और स्थानीय प्रशासन के समन्वय से निरंतर गश्त व निगरानी की व्यवस्था की जाए।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि घाटों पर आने-जाने वाले मार्गों पर यातायात सुगम रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष रूप से व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील घाटों पर कैमरों एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाए तथा महिला पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती के साथ मिशन शक्ति के तहत सतर्क दृष्टि रखी जाए।
उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि छठ पर्व जैसे धार्मिक आयोजन में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक चोपन, सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।







