अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र में एक युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों से नाराज था, और अब कई घंटे बीत जाने के बाद भी नीचे उतरने को तैयार नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है, जो लगातार युवक को सकुशल नीचे उतारने की कोशिश कर रही है। घटना के चलते मौके पर भारी भीड़ जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक 24 वर्षीय युवक दिवाली के मौके पर घरवालों से कुछ जरूरतें पूरी करवाना चाहता था। परिजनों द्वारा बात न मानने पर नाराज होकर वह सीधे हाईटेंशन टावर पर जा चढ़ा। लोगों और पुलिस ने उसे नीचे उतारने के कई प्रयास किए, लेकिन युवक जिद पर अड़ा है। फायर ब्रिगेड की टीम जब उसे बचाने के लिए टॉवर पर चढ़ने लगी तो युवक और ऊपर जाने की कोशिश करने लगा। हालात ऐसे बन गए हैं कि अब उसे सकुशल नीचे उतारना पुलिस और रेस्क्यू टीम के लिए बड़ी चुनौती बन गया है।
पुलिस प्रशासन मौके पर डटा हुआ है, और लगातार बातचीत कर युवक को शांत करने की कोशिश की जा रही है। अनपरा थाना क्षेत्र के लाल टावर के पास की ये घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।







