विरेन्द्र कुमार
विण्ढमगंज(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडिह में दीपावली की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जानकारी के अनुसार, विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में पोल संख्या 56/21 और 57/21 के बीच एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला।
मृतक की पहचान सिकंदर वियार (25 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र वियार, निवासी सलैयाडिह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपावली के अवसर पर ग्रामीण अपने घर में त्योहार मना रहे थे, लेकिन देर रात करीब 2 बजे मृतक किन परिस्थितियों में घर के नजदीक से गुजरा रेलवे लाइन के पास पहुंचा और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में महुआ शराब का अवैध होता है, जिसके कारण नशे में झगड़े और दुर्घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे लाइन के किनारे बसे घरों के पास सुरक्षा व्यवस्था की भारी कमी है, जिससे हादसों की संभावना बनी रहती है।
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह व थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
मामले की जांच जारी है







