नौगढ़ बाजार में दीपावली पर उमड़ी भीड़, लोगों ने उत्साह से की महालक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति की खरीदारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चंदौली जिले के नौगढ़ कस्बे में दीपावली पर्व पर सोमवार को सुबह से ही बाजार में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने मां महालक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदीं। पूजा-पाठ की सामग्री, मिठाइयों, दीपक, अगरबत्ती, फूल-मालाओं और सजावटी वस्तुओं की दुकानों पर दिनभर रौनक बनी रही।

त्योहार की तैयारियों को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया। महिलाएं और बच्चे नए वस्त्रों में परिवार के साथ खरीदारी करने पहुंचे। घरों और दुकानों को सजाने के लिए रंग-बिरंगी झालरें, बिजली की लड़ियां और सजावटी दीपकों की बिक्री भी खूब हुई। बाजार रोशनी और सजावट से जगमगा उठा।

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, इस बार मिट्टी और फाइबर की आकर्षक मूर्तियों की मांग सबसे अधिक रही। दुकानदारों ने बताया कि श्रद्धालु महालक्ष्मी और गणेश जी की जोड़ी की मूर्तियां खरीद रहे थे। पूजा के लिए विशेष थाल, चांदी के सिक्के, कलश और शुभ-लाभ की आकृतियों की भी अच्छी बिक्री हुई।

लड्डू, पेड़ा और बर्फी जैसी मिठाइयों की दुकानों पर भी लंबी कतारें देखी गईं। लोग पूजा के लिए ताज़ी मिठाइयों की खरीदारी करते रहे। शाम होते-होते बाजारों में दीपों की झिलमिलाहट और फूलों की खुशबू फैल गई।

त्योहार की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन ने भी व्यवस्था की थी। कस्बे के प्रमुख चौराहों और बाजार में पुलिस बल तैनात किया गया था। लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में खरीदारी की।

स्थानीय निवासी बाबू केशरी ने बताया, “हर साल की तरह इस बार भी दीपावली पर बाजार में चहल-पहल है। लोग परिवार सहित खरीदारी करने आए हैं और चारों ओर खुशी का माहौल है।”

महालक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त को लेकर लोगों में उत्सुकता थी। शाम तक श्रद्धालु मूर्तियों को घर लाकर पूजा की तैयारी में जुट गए। दीपों की रोशनी से नौगढ़ की गलियां और घर जगमगा उठे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?