सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत द्वितीय बैठक में सेवा निबृन्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उo प्रo जनपद शाखा सोनभद्र की मीटिंग पुराना जिला चिकित्सालय के सामने रामजानकी मंदिर परिसर पर जनपद अध्यक्ष सूरज बाली सिंह की अध्यछता मे पूर्वाह्न 11 है बजे से संपन्न की गयी l मीटिंग मे बिश्नराम सिंह, बिक्रमा सिंह, राम राज राम, शिवगनेश, रमा शंकर प्रसाद, राम बृच्छ आदि लोगो ने अपने बिचार व्यक्त किया। वक्ताओं द्वारा पुरानी पेंशन बहाल करने आयुष्मान कार्ड के कमियों को दूर करने सहित कई बिन्दुओ पर चर्चा की गयी एवं संगठन के आह्वान पर सदैव संघर्ष के लिए तत्पर रहने केलिए कहा गया l मीटिंग मे जनपद शाखा सोनभद्र का कार्यकाल पूरा होने पर द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव करने की बात रखी गयी l सर्व सम्मत से चुनाव बैठक में चुनाव कराने पर सहमति ब्यक्त की गयी। अंत मे जनपद अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सदस्यो का आभार ब्यक्त करते हुए सभा समापन की घोषणा की गयी।

Leave a Comment