अनियंत्रित स्कार्पियो के टक्कर से गाय कि मौत दो विजली का पोल टुटा
राजनारायण
वैनी (सोनभद्र)। रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी खलियारी मार्ग पर तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने गाय को टक्कर मारते हुए दो पोल भी तोड़ दिया जिससे मौके पर हड़कंप मच गया
जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के रविवार कि देर रात करीब 11.30 बजे खलीयारी के तरफ़ से रावस्ट्रगंज जा रही तेज रफ़्तार स्कार्पियो वैनी बाजार में साधन सहकारी समिति के पास आगे सिगट आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर गाय मे टक्कर मार कर दो विजली के खंभे को तोड़ते हुए नाली में चली गयी
जिससे गाय कि तुरंत मौके पर ही मौत हो गई वहीं गाड़ी में सवार चालक एवं गाड़ी मालिक रवी पांडेय निवासी खलियारी थाना रायपुर बाल बाल बच गये हालांकि दोनों को हल्की चोटें भी आईं वहीं गाय के मालिक योगेन्द्र मिश्रा के सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया वहीं संयोग रहा कि उस समय विजली कटी हुई थी नहीं तो पोल टुटने के कारण एल टी तार गिरने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वहीं पोल टुटने से कुछ जगहों कि विजली बाधीत हो गई