अमित मिश्रा (8115577137)
सोनभद्र। आजाद समाज पार्टी सोनभद्र के बैनर तले अंबेडकर पार्क पुसौली रावटसगंज में पेरियार ललई सिंह यादव की जयंती मनाई गई, और जिला समीक्षा बैठक किया गया जिसमें पार्टी को मजबूती के लिए पदाधिकारी ने अपनी बात रखी,
जिला प्रभारी संदीप बौद्ध ने कहा कि सामाजिक आर्थिक राजनीतिक न्याय के पुरोधा थे ललई सिंह यादव उन्होंने पूरी जिंदगी बहुजन समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया।
जिला महासचिव अरुण कुमार ने कहा कि ललई सिंह यादव जी के जीवन संघर्ष से ही बहुजन समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए,
और जिला अध्यक्ष रविकांत ने कहा कि पेरियार ललई सिंह यादव के विचारों पर समाज को चलने की जरूरत है और पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षित वनों, संगठित रहो, संघर्ष करो, के सूत्रों के द्वारा ही समाज में जागरूकता और आजाद समाज पार्टी के उत्थान हो सकता है, और साथ ही पार्टी में कई पदों पर नियुक्ति किया गया जिसमें किसान मोर्चा के जिला संयोजक विकास सिंह पटेल को नियुक्त किया गया वहीं जिला सचिव सुरेंद्र मौर्य जिला संगठन मंत्री रविशंकर और कोष अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया।
उपस्थित विधानसभा के चारों विधानसभा अध्यक्ष और पदाधिकारी कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।