अमित मिश्रा (8115577137)
– 18 सितंबर को परास पानी कोटा में महाराज शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का मनाया जाएगा शहादत दिवस
–
– चोपन ब्लाक अंतर्गत तेलगुड़वा पार्टी कार्यालय पर हुई मासिक बैठक
सोनभद्र। गोड़वाना गणतंत्र पार्टी(गोंगपा) कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक रविवार को दोपहर में चोपन ब्लाक अंतर्गत तेलगुड़वा स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई। जिसमें पार्टी की मजबूती के लिए विचार विमर्श कर आवश्यक रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष राम नरेश पोया ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्य बनाने की जरूरत है। यह तभी संभव होगा जब गांव गांव जाकर लोगों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी हर समस्याओं का निदान कराया जएगा।
उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, आवास, पेंशन आदि विभिन्न समस्याओं का समाधान ब्लाक, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, कोर्ट कचहरी, तहसील, अस्पताल आदि जगह पर पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ता हर संभव समस्या से निजात दिलाने का काम करेंगे। बैठक में प्रस्ताव तैयार कर सांसद को समस्या के समाधान कराने के लिए सौपा गया। इसके अलावा 18 सितंबर को महाराजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस परास पानी कोटा में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट संतोष कुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की हर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इसके लिए कोर्ट कचहरी, तहसील, कलेक्ट्रेट, ब्लाक, अस्पताल आदि जगहों पर जाकर हर संभव मदद की जाएगी। इसी प्रकार से अन्य वक्ताओं ने भी अपना विचार व्यक्त किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम नरेश पोया और संचालन जिला संगठन सचिव हीरालाल मरपची ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से आरके सिंह,रामशंकर सिंह, श्याम बिहारी मरकाम,विनोद सिंह खरवार,रामचंद्र सिंह टेकाम, देवा सिंह, हीरालाल मरकाम, श्रीराम टेकाम, ज्ञानी सिंह पोया,रामरतन,महेश मरकाम,राम कुमार, अयोध्या प्रसाद टेकाम आदि शामिल रहे।