प्रदेश में 2017 से पहले गुंडों और माफियाओं की सरकार थी:केशव प्रसाद मौर्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सपा और कांग्रेस पर हमला

मिर्जापुर। जनपद में आयोजित बृहत रोजगार एवं ऋण मेला और टेबलेट वितरण के कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले गुंडों और माफियों की सरकार थी और 2014 से पहले देश में घोटालों की सरकार थी।

डिप्टी सीएम ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में सुशासन और रोजगार नहीं था, केवल गुंडागर्दी और माफियागिरी थी। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार में केवल घोटाले ही दिखाई पड़ते थे।

उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी जी की गठबंधन की सरकार बनने के बाद पूरे दुनिया में भारत का डंका बज रहा है। बृहद रोजगार मेले में 2500 लोगों को रोजगार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है और 7500 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि मझवां विधानसभा के जनता के बीच में भाजपा की योजनाओं को लेकर जबरदस्त उत्साह है और होने वाले उपचुनाव में केवल और केवल भाजपा की जीत होगी।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की : “2017 से पहले गुंडों और माफियों की सरकार थी, 2014 से पहले देश में घोटालों की सरकार थी।”
“बृहद रोजगार मेले में 2500 लोगों को रोजगार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है और 7500 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।”

2024 लोकसभा चुनाव में भी केशव प्रसाद मौर्य जहां जाते थे एक ही बात कहते थे समाजवादी समाप्तवादी पार्टी बन गई है परंतु कांग्रेस के साथ मिलकर सपा ने अच्छा कम बैक किया अब उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं उसमें देखना है कि किसका पलड़ा भारी होता है

Leave a Comment