राजन
मिर्जापुर। जनपद में आयोजित रोजगार मेला में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम में मनबढ़ दबंगों ने बस परिचालकों की लाठी डंडे से पिटाई कर दी। परिचालकों ने बैनर और गाड़ी की लाइट तोड़ने का विरोध किया था, जिसके बाद उन्हें पीटा गया।
घायलों में कछवां के अजय मौर्या, राजकुमार और प्रदीप कुमार शामिल हैं उन्हें मंडलीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।
इस घटना के बारे में घायलों ने बताया कि उन्हें कारण पूछने का भी मौका नहीं दिया गया और जो विरोध करता उसे पीटने लग जा रहे थे।
अजय मौर्या, विद्यालय स्टाफ ने बताया की “हम गरीबों को ही स्कूल में जवाब देना पड़ता है, गाड़ी में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर।”
अभिषेक कुमार, ने कहा की जब “हमने बैनर और गाड़ी की लाइट तोड़ने का विरोध किया था, जिसके बाद उन्होंने हमें पीटना शुरू कर दिया।”