युवक को चलती ट्रेन के गेट पर रील बनाना पड़ा भारी, एक हांथ और पैर टूटा, हालत गंभीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश)। युवक को चलती ट्रेन के गेट पर रील बनाना पड़ा भारी, एक हांथ और पैर टूटा, हालत गंभीर

दिल को झकझोर देने वाली घटना एक युवक को चलती ट्रेन पर Reel बनाना उस समय महंगा पड़ गया जब वह ट्रेन के गेट पर खड़ा होकर Reels बना रहा था ।

शाहजहांपुर थाना निगोही क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का ट्रेन के गेट पर लटक कर रील बनाने के दौरान रेलवे लाइन के किनारे लगे खंभे में टकराकर गिर जानें से एक कंधा और एक हाथ टूट गया है, जहां हॉस्पिटल में एडमिट युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं।

किच्छा से वाया पीलीभीत होकर निगोही आ रहा था युवक

ट्रेन के गेट पर बाहर खड़ा होकर रील बना रहा था युवक।

युवक रेलवे लाइन के किनारे लगे खंभे से अचानक टकरा गया और दूर खेतों में जा गिरा।

जिसके चलते गंभीर रूप से घायल युवक को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती।

सोशल मीडिया पर नई जनरेशन को Reel बनाना जैसे एक जूनून बन गया हो जो आज़कल आये दिन सोशल मीडिया पर रील बनाना एक आम बात हो गई है, जोकि Reel के चक्कर में अपनी ज़िंदगी को भी दांव पर लगा देते हैं, और खतरनाक जगहों पर स्टंट कर Reel बनाते वक्त हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Leave a Comment