अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। प्रदेश के श्रम एवं सेवा योजन समन्वय विभाग के मंत्री अनिल राजभर का आगमन कल 5 जनवरी को जनपद में होगा।
श्रम मंत्री जनपद के सदर विकास खण्ड के बेठिगाँव ग्राम पंचायत में लर्निंग सेंटर का उद्घाटन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर करने के बाद दो बजकर 10 मिनट पर नगवां ब्लाक के वैनी ग्राम पंचायत में खेल प्रतियोगिता में सहभाग करेंगे। इसके बाद श्रम मंत्री चोपन ब्लाक के गुरमुरा में अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद अनपरा में रात्रि विश्राम करंगे।