जूनियर इंजीनियर संगठन ने निजीकरण का काला फीता बांध किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजिनियर संगठन के बैनर तले जनपद के समस्त अवर अभियन्तओं व प्रोन्नत सहायक अभियन्ताओं द्वारा एक जूट होकर प्रबन्ध द्वारा चलाये जा रहे पीपीपी माडल का परीक्षण तथा निजीकरण के प्रस्ताव हेतु कन्सलटेन्ट / ट्राजेक्शन एडवाईजर के नियुक्ति की निविदा निकाले जाने का विरोध अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर किया गया।

ज्ञात हो कि पूर्व में वर्ष 2018 व 2020 में उप्र सरकार शासन, ऊर्जा प्रबन्धन एवं संगठनों के बीच स्पष्ट सैद्धान्तिक समझौता हुआ था कि ऊर्जा क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई भी निजीकरण नही किया जायेगा। पूर्वान्चल एवं दक्षिणांचल डिस्काम का निजीकरण का प्रस्ताव एवं कन्सलटेन्ट नियुक्ति पूर्णतया असंवैधानिक एवं सहमतियों का खुला उल्लंघन है।निजीकरण गरीब विद्युत उपभोक्ताओं, किसानों, आम जनमानस एवं कर्मचारीहित में नही है।


उक्त निविदा का निरस्त करने तथा निजीकरण का प्रस्ताव वापस किये जाने हेतु ऊर्जा प्रबन्ध का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए संगठन के समस्त सदस्य 16 जनवरी से 18 जनवरी तक अपने कार्य स्थल पर काला फीता बांध कर विभागीय कार्य सम्पादित करेगें एवं सायं 05:00 बजे के बाद एक घण्टा जनपद मुख्यालय पर विरोध सभा करेगें।


आज के विरोध सभा में जनपद अध्यक्ष ई० राजेन्द्र प्रसाद, सचिव ई० महेश कुमार, ई० सतीश यादव, ई० अरविन्द कुमार, ई० बाबुनन्दन, ई० अनिल कुमार, ई० कन्हैया तिवारी, ई० संदीप सिंह,  संजय सिंह, ई० राजेन्द्र बिन्द, ई० अनिल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?