



न्यूज़ एक्सप्रेस डेस्क
लखनऊ, 17 जनवरी 2025 । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन मंडलायुक्त और 14 जिलाधिकारी सहित 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त नियुक्त किए गए हैं।
प्रमुख तबादले
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और कानपुर नगर के राकेश कुमार सिंह अब मुख्यमंत्री के सचिव बनाए गए हैं। अलीगढ़ के डीएम विशाख जी. अब लखनऊ के जिलाधिकारी होंगे। सहारनपुर के मंडलायुक्त ऋषिकेश भास्कर यशोद मेरठ के मंडलायुक्त बनाए गए हैं।
मथुरा के जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह आगरा के मंडलायुक्त और राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह को अलीगढ़ के मंडलायुक्त पद का दायित्व सौंपा गया है।




अन्य तबादले
मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में नए मंडलायुक्त के साथ ही मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर नगर, बागपत, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फर्रुखाबाद, बाराबंकी और सुल्तानपुर के जिलाधिकारी बदले हैं।
बुलंदशहर, अलीगढ़, प्रतापगढ़, बागपत, मेरठ और फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी दूसरे जिले की कमान पाने में कामयाब रहे हैं।
तबादले की पूरी सूची
नाम वर्तमान तैनाती नवीन तैनाती
सेल्वा कुमारी जे. मंडलायुक्त मेरठ सचिव नियोजन एवं महानिदेशक, अर्थ एवं संख्या
नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या सदस्य (न्यायिक) राजस्व परिषद प्रयागराज
सुहास एलवाई सचिव खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग तथा महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के प्रभार से अवमुक्त
रितु माहेश्वरी आयुक्त मंडलायुक्त आगरा सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
ऋषिकेश भास्कर यशोद मंडलायुक्त सहारनपुर मंडलायुक्त मेरठ
शैलेन्द्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा मंडलायुक्त आगरा
चन्द्र प्रकाश सिंह जिलाधिकारी बुलंदशहर जिलाधिकारी मथुरा
श्रुति अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण जिलाधिकारी बुलंदशहर
चैत्रा वी मंडलायुक्त अलीगढ़ महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल
संगीता सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा।