भीषण गर्मी में उपभोक्ता हितों को देखते हुए जूनियर इंजीनियरों ने कार्य बहिष्कार टाला, विरोध सभा से जताया असंतोष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा


सोनभद्र । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश ने उपभोक्ताओं और किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए गुरुवार से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को फिलहाल स्थगित कर दिया है। संगठन की उच्च अधिकार समिति की लखनऊ में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें आगामी विरोध कार्यक्रमों की नई रूपरेखा भी तय की गई।

बैठक में तय किया गया कि अब गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विरोध सभा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 30 मई 2025 से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नियमों के तहत कार्य आंदोलन और असहयोग जारी रहेगा। संगठन ने स्पष्ट किया है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विद्युत आपूर्ति सेवा बाधित होने की स्थिति में उसे तुरंत बहाल किया जाएगा।

संगठन ने भरोसा दिलाया है कि अस्पताल, रेलवे, पेयजल, ट्रांसपोर्ट जैसे आवश्यक सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण की अवैध टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की गई, तो बिना किसी अग्रिम सूचना के अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा।

संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि इस शांतिपूर्ण आंदोलन में किसी सदस्य के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की गई, तो संगठन कठोर आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

इस मौके पर महेश कुमार (जनपद सचिव), तीर्थराज कुमार (उपखंड अधिकारी), सुरेश यादव, आशीष शुक्ला, राहुल, सुंदरम, विवेक कुमार, ई. ए. के. सिंह, अवर अभियंता कमलेश कुमार, कन्हैया तिवारी, बिहारी लाल, राकेश मौर्य सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?