छठ पर्व पर भव्य कुश्ती दंगल, पहलवानों ने दिखाया दम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- पंडित विजयानंद शर्मा की स्मृति में हुआ आयोजन, 40 से अधिक पहलवानों ने आजमाई अपनी ताकत

सोनभद्र। छठ पर्व के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत गोरडीहा में सोमवार को आयोजित पंडित विजयानंद शर्मा स्मृति भव्य कुश्ती दंगल में आसपास के जिलों के नामी पहलवानों ने अखाड़े में अपनी ताकत का जलवा बिखेरा। यह दंगल न केवल खेल भावना का प्रतीक बना, बल्कि पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल भी लेकर आया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामसकल चौबे ने पंडित विजयानंद शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। उन्होंने कहा कि “इस तरह के आयोजन गांवों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और युवाओं में अनुशासन व सौहार्द की भावना जागृत करते हैं।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान पंडित संतोष शर्मा ने की, जबकि संचालन राजू शर्मा ने किया। आयोजन समिति में मनोज शर्मा, आशुतोष शर्मा और ग्रामवासी सक्रिय भूमिका में रहे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सपा जिलाध्यक्ष संजय यादव, समाजसेवी पं. शारदा शर्मा, रामकृष्ण शर्मा, रामलली शर्मा, मोहन यादव, मुण्डरी मिश्रा, मुकेश पाठक और मुकेश तिवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दंगल में कुल 40 पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रमुख मुकाबलों में DLW वाराणसी के शिखर ने ₹26,000 की इनामी कुश्ती जीती, वहीं DIG प्रयागराज के सोनू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ₹26,000 की इनामी राशि हासिल की। इसके अलावा गुरुकुल गोकुल ककराही को ₹8,000, पंकजधारी रतनपुर चकिया को ₹12,000, तथा विवेक (इलाहाबाद गुरुकुल) को ₹10,000 का पुरस्कार दिया गया।

निर्णायक की भूमिका में सुबाष कुमार और जगदीश कुमार रावत उपस्थित रहे। वहीं, क्षेत्र के सम्मानित नागरिक—कृष्ण कुमार शर्मा, शारदा प्रसाद, ललित मोहन, नागेश्वर और रामजी यादव—ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।

आयोजन के दौरान पूरा क्षेत्र रोमांच से सराबोर दिखा। आयोजकों ने कहा कि यह दंगल पंडित विजयानंद शर्मा की स्मृति मे समर्पित है और आने वाली पीढ़ियों को यह प्रेरणा देता रहेगा कि “खेलेगा युवा, बढ़ेगा देश।”

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?