अमित मिश्रा
सोनभद्र। छठ महापर्व की आस्था और उल्लास जिलेभर में चरम पर है। रविवार की शाम व्रती महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से खरना व्रत संपन्न किया। इस अवसर पर महिलाओं ने घाटों पर दीपक जलाकर छठी मैया की आराधना की और पारंपरिक गीतों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
खरना के साथ ही अब व्रती महिलाएं 36 घंटे के निर्जला उपवास में प्रविष्ट हो चुकी हैं। सोमवार की शाम वे डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगी, जबकि मंगलवार की भोर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूर्ण करेंगी।
पूरे अनुष्ठान के दौरान महिलाएं जल में खड़े होकर सूर्य देव से अपने परिवार की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करती हैं।
छठ पर्व को लेकर सोनभद्र के विभिन्न घाटों पर प्रशासन और स्थानीय समितियों ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं। व्रतियों के लिए साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
घाटों पर उमड़ी भीड़ और गूंजते लोकगीतों से पूरा वातावरण भक्ति और आस्था से सराबोर हो उठा है।







