सरकार द्वारा अयोध्या गैंग रेप के आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही उचित है: बी सागर
सोनभद्र। शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक परिवर्तन की महानायिका मा0 बहन कु मायावती पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पूर्व सांसद राज्यसभा द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में बी0 सागर जिलाध्यक्ष बसपा ने जानकारी दी की बहन कु मायावती ने कहा की यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंग रेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्यवाही उचित हैं ।लेकिन सपा द्वारा यह कहना की आरोपी का डीएनए टेस्ट होना चाहिए, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने डीएनए टेस्ट हुए हैं। साथ ही यूपी अपराध नियंत्रण व्यवस्था में भी खासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति – दुखद व चिंतित करने वाली है। सरकार उनके निवारण के लिए जाति – बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख्त कदम उठाए तो बेहतर होगा। इस दौरान डा0 ओ0पी0मौर्या, रामविचार गौतम, पन्ना लाल जी, कमलेश गोंड, अशोक सागर, रमेश सहगल, अविनाश शुक्ला, डा0 राम अवतार चौहान जी, अमन कुमार मौर्या, प्रेम नाथ गौतम, पवन कुमार, अवधेश विश्वकर्मा एड0 जोखन भारती, अली हैदर, सलीम कुरैशी, संदीप कुमार, प्रकाश भारती, जमुना कुमार चौधरी, राजकुमार वर्मा, उमेश कुशवाहा, राकेश रोशन, महेंद्र सेन, विंदू भारती, भगवान दास भारती, विक्रम पटेल, बलवंत रंगीला, राजू भारती, रवि प्रकाश पांडेय, अनीश भारती, सुरेश भारती, टाम बाबा, गोपाल दास कौशल, मुन्ना लाल भारती, देवी शरण भारती, रामेश्वर आजाद, रामलखन देहाती, आदि लोग उपस्थित रहे।