गाजीपुर ने कड़े मुकाबले में बलिया को दो रन से हराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में सदर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के आज 9वें दिन क्रिकेट मैच गाजीपुर और बलिया के बीच खेला गया। गाजीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 146 रन पर बनायी जिसमे गाजीपुर की तरफ से संदीप मौर्य 14 बाल पर 25 रन और आमिर 22 बाल पर 25 की पारी खेली। वही बलिया की तरफ से निर्भर और शुभम ने तीन तीन विकेट चटकाए।

वही जवाब में बलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 गेंद पर 144 रन बना कर पूरी टीम आउट हो गई। इस तरह से गाजीपुर ने यह मुकाबला 2 रन से जीत कर आगामी मैच में अपनी जगह पक्की कर ली।

बलिया की तरफ से शुभम 41 बाल पर 50 रन और सचिन ने 20 बाल पर 30 रनों की पारी खेली फिर भी मैच को नहीं जीत सके। वही गाजीपुर की तरफ से आदित्य 4 ओवर में 3 विकेट और अमित 4 ओवर में 2 विकेट चटकाकर अपनी टीम को दो रन से जीत दिलाया।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।