अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र कुकर बंधी गांव से बागपत कमाने गए युवक का शव आज गांव में पहुंचा तो गाँव वालो ने एम्बुलेंस को रोक कर मुआवजे की मांग करने लगे।वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाँव वालो को समझा बुझाकर शव को दाह संस्कार कराया।
चोपन थाने के उपनिरीक्षक मेराज खान ने बताया कि अजय गोंड़ पुत्र रमाशंकर 17 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कोटा के कुकरबंधी जो कुछ माह पहले बागपत काम करने के सिलसिले में गया था,वहां कुछ दिनों से बीमार चल रहा था, जिसकी मौत एक जनवरी को हो गई थी।
बेटे के मौत की सूचना होने पर अजय के पिता रमाशंकर बागपत गए थे ,बागपत की पुलिस द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से मृतक अजय के शव को ग्राम पंचायत कोटा के कुकरबंधीं गाँव में भेजा गया।जिसका शव शुक्रवार को घर पहुँचते ही परिजन विलाप करने लगे और मुवावजे को लेकर ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को रोक दिया।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने लोगो को समझा बुझाकर परिजनों द्वारा दाह संस्कार कराया गया।