विष्णु अग्रहरी
दुद्धी (सोनभद्र)। अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच द्वारा 26 जनवरी को तहसील प्रांगण में सांस्कृतिक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में एकल और ग्रुप दोनों श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे। एकल डांस में प्रथम पुरस्कार विजेता को एलईडी टीवी, द्वितीय पुरस्कार विजेता को रेंजर साइकिल और तृतीय पुरस्कार विजेता को मिक्सर ग्राइंडर दिया जाएगा। ग्रुप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
ऑडिशन के लिए फॉर्म 3 जनवरी से 16 जनवरी तक उपलब्ध होंगे। ऑडिशन 19 जनवरी को रविवार को होगा। फॉर्म अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नंबर 8299834671 पर संपर्क करके या नवीन श्रृंगार स्टोर और प्रियांशु फोटो स्टेट से प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस प्रतियोगिता के मुख्य संरक्षक नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन होंगे। अखण्ड भारत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने बताया कि यह आयोजन बच्चों और बच्चियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा मौका हैं ।