रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र की वार्षिक बैठक मे नई कार्यकारिणी का गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O- समाजसेवा के संकल्प के साथ हुई शुरुआत

सोनभद्र। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सोनभद्र शाखा की वार्षिक साधारण बैठक बुधवार को उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एवं निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया गया।

चुनाव प्रक्रिया में सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और सर्वसम्मति से डॉ. आर.एस. सिंह को चेयरमैन, विमल अग्रवाल को वाइस चेयरमैन, तथा किशोरी सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा डॉ. अरविन्द सिंह, दया सिंह, कार्तिकेय जी, अमित चंदेल, डॉ. संजय सिंह, दिलीप दुबे, श्रीमती पूनम, विनय श्रीवास्तव, धर्मेंद्र जायसवाल, डॉ. टी.पी. सिंह, सुरसुरी दुबे और सरकारी सचिव डॉ. सुमन जायसवाल को कार्यकारिणी के सदस्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक के दौरान आगामी वर्ष की कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा हुई। समाज सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता, रक्तदान शिविरों के आयोजन और आपदा राहत कार्यों को और अधिक प्रभावी एवं सशक्त बनाने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस के वरिष्ठ पदाधिकारियों और सदस्यों ने नव-निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन के मानवीय उद्देश्यों को आमजन तक पहुँचाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?