अंशु खत्री
O- बिजली विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, विधायक ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
सोनभद्र। चुर्क चौकी क्षेत्र के पड़री खुर्द गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा घटित हुआ। बिजली के हाईटेंशन तार से निकले करंट की चपेट में आने से आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अधेड़ व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। घायल व्यक्ति की पहचान सोमारु यादव पुत्र स्व. नान्हक यादव निवासी पड़री खुर्द के रूप में हुई है। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग को कई बार तार टूटने और खतरे की स्थिति की जानकारी दी गई थी, लेकिन बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई।
मामले की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी रणधीर मिश्रा, राबर्ट्सगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, चुर्क चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव, पशु चिकित्सा विभाग की टीम और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल के उपचार और मृत मवेशियों के नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया।
गांव के प्रधान हीरामणि, पूर्व प्रधान धीरज कुमार, भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, विनोद यादव, बब्बू यादव, श्रीनाथ यादव, सुरेंद्र पाल सहित ग्रामीणों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही पर नाराजगी जताई।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते विभाग ने टूटे तारों को ठीक कर जाली लगाई होती, तो यह हृदयविदारक हादसा टल सकता था। अब ग्रामीण दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और स्थायी समाधान की मांग पर अड़े हुए हैं।







