अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दीपावली के त्यौहार के मद्दे नजर मंगलवार को घोरावल कस्बा में की गयी छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मिठाई, किराना, परचून की दुकानों के शटर गिरने लगे।
जनमानस के सेहत का ख्याल करते हुए दिवाली आने से पूर्व खाद्य सामग्रियों जिसमें मिठाई मुख्य रूप से संबंधित है मांग बढ़ जाती है। इस मांग को पूरा करने के लिए दुकानदार मिलावटी एवं सिंथेटिक खाद्य पदार्थों का प्रयोग करते हैं। जिसे रोकने के लिए टीम भी तत्पत है।
इस सम्बंध में एसडीएम आशीष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सैंपल भरने आई टीम ने नगर के त्रिपाठी रेस्टोरेंट, कृष्णा स्वीट और अशोक मिष्ठान भंडार के दुकानों पर पहुंची। सैंपल खाद्य सुरक्षा की टीम एवं तहसील की टीम के द्वारा नमूने भरे गए।
इस टीम मे मंडल खाद सुरक्षा अधिकारी सरोज, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम सुंदर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोनभद्र सूर्य लाल बिंद व नायब तहसीलदार विदित कुमार तिवारी रहे। पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।







