अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में सोमवार की देर शाम खेत में 5 फीट लम्बे मगरमच्छ दिखा। वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा घण्टे भर की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया गया और कोहरथा गांव में बेलन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरौली गांव में सरोज पटेल के घर के सामने खेत से कुछ अजीब सी सरसराहट की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे लोग खेत से आ रही आवाज की वजह जानने के लिए नजदीक गए तो देखा कि खेत में करीब 5 फीट का एक मगरमच्छ दिखाई पड़ा। मगरमच्छ मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।ग्रामीणों को देखकर मगरमच्छ फुंफकार मारने लगा, तो ग्रामीण वहां से हट गए। किसी ग्रामीण ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी।
इसके बाद वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन दारोगा सुरेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, राजन मिश्रा, ओमप्रकाश की टीम मौके पर पहुंची। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया। रात में ही कोहरथा गांव में बेलन नदी में मगरमच्छ को सुरक्षित छोड़ दिया।
इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ मादा है, जिसकी लंबाई करीब 5 फीट और उम्र करीब ढाई वर्ष रही। मगरमच्छ को बेलन नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।







