विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान,सात बकायेदारो के कनेक्शन काटे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

बिजली विभाग ने बकाया बिजली बिल वसूली अभियान में  एक लाख से अधिक वसूले

बभनी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय विद्युत उप केन्द्र द्वारा गुरुवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बकाया बिल के रूप में 113999 रुपये का राजस्व वसूल किया गया और अभियान के तहत 7 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन भी काटे गये।

विद्युत विभाग ने अभियान के दौरान बभनी बाजार ,पोखरा सड़क टोला खोतोमहुआ, करमहल टोला में टीम बना कर विद्युत बिल बकायेदारों से वसूला गया वही 10000 रुपये आए अधिक धनराशि बकाया बिल जिन्होंने नहीं जमा किये ऐसे सात लोगों के कनेक्शन काटे गए।

इस अभियान की जानकारी देते हुए अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा यह अभियान बकाया बिल जमा कराने के लिए चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं पर अधिक बिल बकाया था, उनके कनेक्शन काटे गए।

इस अभियान में अवर अभियंता महेश कुमार के साथ अशोक कुमार, प्रेम लाल, कृष्णा शर्मा, नारायन यादव, उदय सिंह इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Comment

1130
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?