साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएस पाण्डेय

बभनी थाना क्षेत्र के कोंगा गांव का मामला, बगैर पुलिस को सूचना दिए ही किया अंतिम संस्कार

बभनी(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोंगा गांव में वृहस्पतिवार की दोपहर एक युवक ने अपने ही कच्चे घर में साड़ी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमलाल पुत्र सुमेर खरवार 30 वर्ष निवासी कोंगा ने वृहस्पतिवार सुबह अपनी मां के साथ भोजन किया और भोजन करने के बाद गांव में घुमने चला गया। मां फुलेसरी देवी भी काम करने चली गई । पिता भी खेत पर काम कर रहे थे।करीब बारह बजे जब काम करके मां घर आई तो अंदर से कमरा बंद मिला।आवाज दी लेकिन दरवाजा नही खुला।जब दरवाजा नही खुला तो वह घर के अगल बगल के लोगों के सहारे खपरैल को हटाकर अंदर घुस कर देखा तो प्रेमलाल साड़ी के फंदे के सहारे लटका हुआ दिखाई दिया।घटना की जानकारी होते ही परिजन चीख पुकार करने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मृतक प्रेमलाल की मां ने बताया कि बड़ा लड़का कुछ कम दिमाग का था पहले भी कई बार फांसी लगाने की प्रयास कर चुका था। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को बगैर दिये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

वही प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि ऐसे किसी घटना की सूचना थाने पर नहीं है।

Leave a Comment

1134
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?