ट्रक और डीसीएम में हुई टक्कर, चालक की मौत दो घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

डीसीएम चालक की मौत हो गयी जबकि दो घायलों को पुलिस ने भेजा अस्पताल

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित चेरुईराम टंकी के पास बुधवार को सुबह डीसीएम और ट्रक में टक्कर हो गई जिससे डीसीएम चालक आबिद खान पुत्र सोराब खान निवासी बबहियाय थाना शमशाबाद जिला बिदिसा उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई वहीं खलासी शाहिद पुत्र इसराइल खान निवासी शमशाबाद जिला विदिशा मध्य प्रदेश व ट्रक चालक राजेश यादव पुत्र हरिशंकर यादव निवासी खमरिया दमुआन थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर लालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बताया गया कि डीसीएम मिर्जापुर से रीवा की तरफ जा रहा था कि अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दाहिने रोड पर चला गया उस समय रीवा की तरफ से आ रही ट्रक में टक्कर हो गया जिससे ट्रक पलट गई। वहीं डीसीएम बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक और डीसीएम की टक्कर में डीसीएम चालक की मौत हो गई है। वहीं डीसीएम खलासी व ट्रक चालक को घायलावस्था में अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Comment