बलिया को पांच विकेट से हरा डॉ एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी बनी सोन कप विजेता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में अंतर राज्यीय सोन कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच सोनभद्र नगर के हाइडिल मैदान पर डॉ. एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी और बलिया के बीच खेला गया। जिसमे बलिया को पांच विकेट से हरा कर डॉ एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी ने विजेता बनी। इस दौरान विजेता टीम को युवा व्यवसायी व समाजसेवी रमेश सिंह ने ट्राफी और 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया तो वही उप विजेता टीम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव ने ट्राफी के साथ 31 हजार रुपये नगद के पुरस्कार से सम्मानित किया। 

आज के मैच में बलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। अमित गुप्ता ने 37 गेंदों में 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। विशाल सिंह ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल थे। डॉ. एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी की ओर से पंकज ओझा और आयुष गर्ग ने 3-3 विकेट लिए।


वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉ. एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी की टीम ने 19.3 ओवर में मैच को जीत लिया। पंकज ओझा ने 36 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे। अखिलेश यादव ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। यह मैच 5 विकेट से जीता गया।

आज के मैच में पंकज ओझा को मैन ऑफ द मैच पंकज ओझा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया वही टूर्नामेंट की विजेता  टीम को 51,000 रुपये नगद और ट्रॉफी युवा समाजसेवी रमेश सिंह के द्वारा तथा रनर-अप रही बलिया टीम को 31,000 रुपये और ट्रॉफी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव के द्वारा देकर पुरस्कृत किया गया।


वही मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार डॉ. एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी के पंकज ओझा , बेस्ट फील्डर का पुरस्कार बलिया के खिलाड़ी विशाल को दिया गया। बेस्ट बॉलर का खिताब बलिया के खिलाड़ी आकाश ओझा को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार डॉ. एचपी सिंह क्रिकेट अकादमी के बैट्समैन धनंजय त्रिपाठी को दिया गया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में रूबी प्रसाद, कृष्ण मुरारी गुप्ता, संदीप सिंह, प्रशांत सिंह, अम्बुज सिंह, विराट पाठक, संतोष सिंह, विजय श्रीवास्तव, अभिषेक चौबे, नवल वाजपेयी, राजेश यादव इत्यादि मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?