जुआ खेलते पांच जुआड़ी गिरफ्तार, फड़ से बरामद हुआ 582500 रुपये

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 5500 रुपये नगद और एक होंडा कार बरामद हुआ

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में एसओजी व चोपन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डाला चढ़ाई से पांच जुआड़ियों को फड़ के 5 लाख 82 हजार 500 रुपये, एक कार, पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 5500 रुपये नगद सहित गिरफ्तार करने में सफल रही।

जनपद में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक चोपन व एसओजी टीम के नेतृत्व में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस चौकी डाला क्षेत्र के डाला चढ़ाई के पास से जुआ खेल रहे पांच जुआड़ियों को पकड़ा गया। इन लोगो को जुआ खेलते हुए ताश के पत्तो व माल फड़ 582500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। वही जुआड़ियों की जामा तलाशी से भी 5500 रुपये बरामद किया गये। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धारा- 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार जुआड़ी:- अशोक कुमार सिंह पुत्र स्व0 बनारसी सिंह निवासी केवटी बिच्छी थाना रावर्ट्सगंज,  शिवकुमार बिन्द पुत्र स्व0 लालचन्द बिन्द निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर, जंगबहादुर प्रताप पुत्र रामजग निवासी कसयाकला थाना रावर्ट्सगंज, अमरेश चन्द पुत्र कमला सिंह निवासी तिलया हिनौती थाना रावर्ट्सगंज और मनीष अहमद पुत्र स्व0 निहालुद्दीन निवासी बाराडीह थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी :- 52 अदद तास के पत्ते,  माल फड़ 582500 रुपये नगद, 5500 रुपये नगद , पांच एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन व एक होण्डा कार बरामद किया गया।

इन जुआड़ियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा व एसओजी टीम , डाला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष पटेल, मनोज कुमार, मुकेश कुमार, सत्यप्रकाश, दीपक कुमार शामिल रहे।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?