इंको प्वाइंट को आकर्षक पर्यटक स्थल बनाये,कार्यो का शीघ्र करे पूर्ण: जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आज जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने इंको प्वाइंट के सुन्दरीकरण कार्य का जायजा लिया,इस दौरान जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट के मरम्मत व निर्माण को अतिशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी बीएन सिंह व मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने गणतंत्र दिवस पर पर्यटन विकास के मद्देनजर इंको प्वाइंट का स्थलीय निरीक्षण के साथ मौके पर हो रहे सुन्दरीकरण व निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लिया। इंको प्वाइंट के निर्माण व मरम्मत के कार्य को अति शीघ्र व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किये जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें।

इंको प्वाइंट के पार्क में बच्चों कोे खेलने के साधन व सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर प्रबन्ध किया जाये, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। इसी क्रम में उन्होंने बनाये गये  झूले को देखा और उस पर बैठकर झूले की गुणवत्ता जाॅची। उन्होंने कहा कि इंको प्वाइंट की सुन्दरता देखने को दूर-दराज से लोगों की भीड़ प्रतिदिन लगी रहती है, यहां का मनोरम दृष्य सैलानियों को आकर्षित करते हैं। पर्यटन विकास की प्रतिबद्धता दोहराते हुए इंको प्वाइंट को पर्यटन के रूप में विकसित करते हुए पर्यटको को आकर्षित करने के साथ ही जिले के वन, पहाड़ तथा सांस्कृतिक एवं पुरातात्विक महत्व के स्थलों का विकास कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी रोहित यादव, घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या, परियोजना निदेशक डूडा राजेश उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?