अमित मिश्रा(8115577137)
परिसर में विद्युत व्यवस्था को पूर्ण कर प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के दिये निर्देश
सोनभद्र। लोकसभा सामान्य निर्वाचन, विधान सभा दुद्धी, उप निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने कराने के मकसद से जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल राजकीय पालिटेक्निक कालेज लोढ़ी का स्थलीय निरीक्षण किये।
इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना कक्ष में की गयी बैरेकेटिंग, मतगणना टेबल स्थल, मतगणना में कार्मिकों के बैठने, प्रत्याशियों व उनके एजेन्टों को मतगणना के समय मौजूद रहने आदि आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बिजली व्यवस्था, प्रकाश आदि के प्रबन्ध हेतु पूर्व में दिये गये निर्देश के बावजूद कार्य पूर्ण न होने पर विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कालेज परिसर में विद्युत व्यवस्था सम्बन्धी कार्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर, ईवीएम व वीवी पैट के स्ट्रांग रूम में विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से सुव्यवस्थित पूर्ण हो चुकी है, के सम्बन्ध में प्रमाण-पत्र भी देना सुनिश्चित करें। मतगणना स्थल पर निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके, इसके लिए तैयारी पूरी करा लिया जाये, इसमें किसी प्रकार की समस्या न होने पायें, इसका भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन, व विधान सभा दुद्धी उप निर्वाचन में निर्वाचन कार्य से जुड़े सम्बन्धित अधिकारी व कार्मिकगण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अधूरे कार्यों को निर्धारित समय से पहले हर हाल में पूर्ण करा लें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर हो, इसके साथ ही परिसर व मतगणना कक्षों में बैरकेकिटंग आदि के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाये, मतदान हेतु पोलिंग पार्टी रवाना स्थल के तैयारी को भी पूर्ण करा लिया जाये। पोलिंग पार्टी रवानगा हेतु वाहनों के खड़े होने के लिए बैरेकेटिंग कार्य आदि व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक प्रबन्ध करा लिया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धितों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम को और मजबूत करा लिया जाये, इसमें किसी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।