विश्व पटल पर हमारे ओलम्पिक्स खिलाड़ी तिरंगा लहरायेंगे: धर्मवीर तिवारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को बूथ संख्या 14 पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में सुना गया । जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ में आपका स्वागत है। इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक्स छाया हुआ है,ओलंपिक्स , हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए, चीयर फ़ॉर भारत।

वही पुणे के रहने वाले आदित्य वेंकट गणेश, पुणे के ही सिद्धार्थ चोपरा , दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार, मुंबई के रुशील माथुर और गुवाहाटी के आनंदो भादुरी साथियो, आज ‘मन की बात’ में मैंने इन युवा विजेताओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया है, ये सभी इस समय फोन पर हमारे साथ जुड़े हुए हैं।



प्रधानमंत्री ने बताया कि आप सभी छात्र से बात करके आनंद आ गया। ‘मन की बात’ से जुड़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, मुझे विश्वास है कि गणित के इन युवा महारथियों को सुनने के बाद, दूसरे युवाओं को गणित को इंजॉय करने की प्रेरणा मिलेगी। मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ में, अब मैं उस विषय को साझा करना चाहता हूं, जिसे सुनकर हर भारतवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा लेकिन इसके बारे में बताने से पहले मैं आपसे एक सवाल करना चाहूंगा क्या आपने चराईदेउ मैदाम का नाम सुना है? अगर नहीं सुना, तो अब आप ये नाम बार-बार सुनेंगे, और बड़े उत्साह से दूसरों को बताएंगे।  असम के चराईदेउ मैदाम को UNESCO World Heritage Site में शामिल किया जा रहा है। इस लिस्ट में यह भारत की 43वीं, लेकिन Northeast की पहली साइट होगी।



मन की बात सुनने वालों में बूथ के सभी कार्यकर्ता सभासद विनोद सोनी, अजीत सिंह, राहुल, सूरज, संदेश पटेल, कृष्णा , डब्लू तिवारी , ओम प्रकाश , बजरंगी सोनी, नीरज और बूथ के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह प्रण लिया कि एक पेड़ मां के नाम पर लगाना है।

Leave a Comment