श्रीराम के राज्याभिषेक की भव्य सजी झांकी, भक्तो ने मनाया उत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

श्री राम राज्याभिषेक की हुई दिव्य आरती

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद मुख्यालय स्थित सोनभद्र नगर के आरटीएस क्लब में चल रहे श्री रामचरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ के नौवें दिन भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ। इस अवसर पर मानस पंडाल को फूलों से सज्जित किया गया और भगवान श्री राम की दिव्य आरती भक्तों द्वारा की गई।

वही वशिष्ठ की भूमिका निभा रहे मंच आचार्य एवं संचालक आचार्य संतोष कुमार द्विवेदी ने श्री राम का तिलक लगाकर राज्याभिषेक किया इसके पश्चात वहां उपस्थित समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन, महामंत्री सुशील पाठक, शिशु त्रिपाठी सहित भारी संख्या में भक्तजनों ने भगवान श्री राम दरबार की दिव्य आरती की।

वही व्यास सूर्य लाल मिश्र के मुखारविंद से गोस्वामी तुलसीदास कृत रामचरितमानस उत्तरकांड की चौपाई राज बैठे राज्य बैठे त्रैलोका। हर्षित भये गए सब सोका।। न कर काहू सन कोई।राम प्रताप विषमता खोई ।। अर्थात- भगवान श्री राम के राज्य पर प्रतिष्ठित हो जाने पर तीनो लोक के लोग हर्षित हो गए, उनके सारे दुख जाते रहे, कोई किसी से बैर नहीं करता, श्री रामचंद्र जी के प्रताप से सबकी विषमता (आंतरिक भेदभाव) मिट गये।

इस चौपाई के साथ ही राम दरबार में भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा की जाने लगी, पटाखे छुड़ाए जाने लगे और मुद्राएं लुटाई जाने लगी। मुख्य व्यास जी द्वारा भरत पीड़ा तथा भरत – हनुमान मिलन, अयोध्या में आनंद, श्री रा जी का स्वागत, भरत मिलन, राम राज्याभिषेक, वेद स्तुति, शिव स्तुति, वानरों और निषादो की विदाई, रामराज्य का वर्णन आदि कथाओं का वाचन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं महायज्ञ का समापन हवन पूजन के साथ हुआ।

इस अवसर मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष सत्यपाल जैन, महामंत्री सुशील पाठक,अवधेश पाण्डेय,अयोध्या दुबे,ओमप्रकाश त्रिपाठी, मिठाई लाल सोनी, इंद्रदेव सिंह, राजा सिंह, संतोष पटेल, राम जी, मुरली अग्रवाल, किशोर केडिया, शिशु त्रिपाठी, रविंद्र पाठक, दीपक कुमार केसरवानी, विमलेश पटेल, मन्नू पाण्डेय, सुधाकर पाण्डेय, हर्षवर्धन, चंदन चौबे, कुशल त्रिपाठी, तन्नू पांडेय, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Comment

543
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।