संदिग्ध व्यक्तियों की आमद पर पुलिस प्रशासन अलर्ट
कोतवाल ने खुद संभाली कमान,
व्यापारियों व सम्मानितजनों से अपने घरों के बाहर कैमरा लगाने का किया अपील
दुद्धी(सोनभद्र)। नगर में दो दिन पूर्व अर्धरात्रि 8 संदिग्ध व्यक्तियों की आमद न केवल नगरवासियों को दहशत में ला दिया,बल्कि सीसीटीवी फुटेज मिलते ही पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह स्वयं नगर का भ्रमण कर प्रशासन व निजी तौर पर घरों व प्रतिष्ठानों के सामने लगे क्लोज सर्टिक कैमरों की जांच करवाई। कई बंद पड़े कैमरों को तत्काल दुरुस्तीकरण का कार्य कराया । वहीं नगर के सभी बड़े प्रतिष्ठानों से अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान व आवास पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की। कहा, अगर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और सही काम करेंगे तो पुलिस को किसी भी घटना का पता लगाना आसान हो जाएगा। जिससे अपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी। बताना मुनासिब होगा कि दो दिन पूर्व जामा मस्जिद गली में रात 2 बजे 8 संदिग्ध व्यक्ति मुंह बांधे व चप्पल-जूता कमर में खोंसे हुए सीसीटीवी कैमरे पर कैद हुए थे। थाने के स्टाफ क्वाटर से पुलिस जवान के जगने की आहट पर संदिग्ध व्यक्ति किसी घटना को अंजाम दिए बगैर पलायित हो गए थे।