घर मे निकला अजगर,पुलिस ने किया रेस्क्यू, वन विभाग को सौपा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आरबी द्विवेदी

सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के आरक्षी ने पकड़ा अजगर को

एटा(उत्तर प्रदेश)। जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला पंचम में घर के अंदर एक विशाल अजगर निकला है।विशाल अजगर को देखकर परिवार बालों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। परिवार के लोगों ने सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची डायल 112 के आरक्षी ने अजगर को घर के अंदर से सफल रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार पूजा गौतम निवासी नगला पंचम ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही 5586 पी आर बी मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया ।वहीं यू पी पुलिस के जाबांज सिपाही ने पंकज ने अजगर सांप का सफल रूप से रेस्क्यू किया और और बन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया।पी आर बी के जबान द्वारा अजगर के पकड़े जाने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली है।

वही सिपाही पंकज ने बताया कि उसे पीआरबी पर इवेंट प्राप्त हुआ और वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचा अजगर को पकड़ कर वन विभाग को सौंप दिया है।जिसकी लंबाई करीब आठ फुट थी और वजन करीब 25 से तीस किलो था।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।