अखण्ड हरिकर्तन मे बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है भक्त ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सी एस पाण्डेय

एक माह का अखण्ड हरिकर्तन के 22 वे दिन भक्तों ने ठोकी ताल

ढोल मंजिरों की धुन पर चल रहा हरिकर्तन

बीजपुर (सोनभद्र) । बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहा में स्थित अजिरेश्वर धाम मन्दिर पर समिति ने अनोखी पहल कर धार्मिक उत्थान की अपील की है। समिति द्वारा एक माह के अखण्ड हरिकर्तन का संकल्प लिया है।

अजीरेश्वर धाम परमार्थ जन सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में एक महिने का अखण्ड हरिकर्तन कार्यक्रम का आयोजन अजिरेश्वर धाम मन्दिर परिसर मे आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम की शुरुआत 16 मार्च से धार्मिक उत्थान के उद्देश्य से शुरू किया गया। धीरे धीरे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु अजिरेश्वर धाम पहुंच कर एक महिने के अखण्ड हरिकर्तन में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। न्यास के अध्यक्ष राजन सिंह बघेल ने बताया कि क्षेत्र और समाज में धार्मिक उत्थान हो इसके उद्देश्य से एक माह अखण्ड हरिकर्तन का आयोजन चल रहा है जिसमें क्षेत्र के तमाम भक्त लोग भाग ले रहे हैं अलग अलग धार्मिक समितियों द्वारा अपना किर्तन में समय दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में बुजुर्गों के अतिरिक्त क्षेत्र के युवा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं। हरिकिर्तन के 22 वे दिन भी भक्तों ने हरि नाम भजन कीर्तन जारी रखा। श्री बघेल ने बताया कि 14 अप्रैल को संकीर्तन एक माह पूर्ण होने पर सम्पूर्ण मानस का गायन के पश्चात हवन-पूजन एंव महाभणडारा का आयोजन किया जाएगा। रविवार को सेवाकुंज आश्रम की टीम द्वारा कीर्तन कार्यक्रम किया गया।मुख्य रूप से त्रिभुवन नारायण सिंह, बाबा कुन्दन दास, सुन्दर लाल श्याम लाल, डा0 लालजी सुमन, अत्रि लाल, राम प्रकाश, अमरदेव पाण्डेय, अरविंद दूबे, हरिश्चंद्र, सहित अन्य भक्त सामिल रहे।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?