अजीत
बोट से संगम का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ घाट पर पूजा-अर्चन भी की
महाकुम्भ-2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की
प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी तक संगम नगरी प्रयागराज में होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे इस आयोजन के लिए प्रयागराज में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, जिनमें स्वच्छता, सुरक्षा, और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ।
महाकुंभ की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं पहुंचे हुए थे और उन्होंने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी निरीक्षण और बैठक में मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल पर स्वच्छता और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे कि भोजन, पानी, और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। यातायात: आयोजन स्थल तक पहुंचने के लिए यातायात की व्यवस्था की जाए।