अखिलेश
बलरामपुर। शारदीय नवरात्रि पर लोगों द्वारा आस्था श्रद्धा एवं भक्ति भावना के बीच देवी के विभिन्न स्वरूपों का पूजन अर्चन किया जा रहा है । जिले के भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित तुलसीपुर नगर में देवीपाटन शक्तिपीठ पर शारदीय नवरात्रि पर देश व प्रदेश के कोने-कोने एवं पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं।
देवीपाटन शक्तिपीठ 51 शक्ति पीठ के अंतर्गत होने के कारण यहाँ देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं । पुराणों के अनुसार यहां माता सती का बाम स्कंध पट सहित गिरा था, इसलिए इस स्थान का नाम देवीपाटन पड़ा है। प्रातः काल से ही श्रद्धालु लंबी कारों में लगकर दर्शन पूजन कर रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है पूरे मेला क्षेत्र का सीसीटीवी कैमरे द्वारा निगरानी किया जा रहा है। गोरखपुर, बस्ती व अन्य पड़ोसी जनपदों से आये श्रद्धालुओं ने बताया कि यहां जो भी मांगो माता अवश्य पूरा करती हैं।
मंदिर के महंत योगी मिथलेश नाथ ने बताया की देवी पाटन शक्तिपीठ गुरु गोरखनाथ पीठ गोरखपुर से जुड़ा है और यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में श्रद्धालुओं के सुरक्षा, आवास व स्वास्थ्य संबंधी सारी व्यवस्थाएं चुस्त एवं दुरुस्त है।