बद्री प्रसाद गौतम
सलखन (सोनभद्र) । आदर्श रामलिला समिति गुरमा मारकुंडी इस वर्ष चार निर्धन कन्याओं का विवाह कराएगी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम सीता के स्वयंवर में होगा चार निर्धन कन्याओ विवाह। निर्धन कन्याओं विवाह का रामलिला समिति के द्वारा भव्य विवाह समारोह का आयोजन करेगा। रामलीला समिति द्वारा निर्धन कन्याओं का विवाह कराने की शुरुआत 10 वर्षो पहले से कर रही हैं। निर्धन कन्याओं विवाह का कार्यक्रम आयोजित कर समिति ने अब तक 36 निर्धन कन्याओ का विवाह संपन्न करा चुकी है। इस वर्ष 8 अक्टूबर को श्री राम, सीता के स्वयंवर के दिन रामलीला मंच पर विवाह का कार्यक्रम कराया जाएगा । निर्धन कन्याओं के विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव कुमार गोंड समाज कल्याण मंत्री होंगे।
इस कार्यक्रम की जानकारी समिति के अध्यक्ष गौतम यादव व संरक्षक मीनू चौबे ने दी है।