



अमित मिश्रा
ब्रेकिंग
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुम्भ में जा रहे तीर्थ यात्रियों को जिले में कई स्थानों पर रोका गया
गुरुद्वारा इंटर कालेज और आश्रय स्थल चोपन में तीर्थ यात्रियों के रोकने की जिला प्रशासन ने कराया व्यवस्था
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे थे तीर्थ यात्री
लगभग 45 यात्रियों को आदर्श इंटर कालेज में रोका गया
जनपद के अन्य स्थानों पर लगभग 150 तीर्थ यात्रियों को रोका गया है
इन सभी यात्रियों जिला प्रशासन और भाजपा की तरफ से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाएं
जनपद की सीमाएं चार राज्यो से लगती है
प्रयागराज महाकुम्भ में भगदड़ मचने और मौनी अमावस्या की भीड़ को देखते हुए जनपद से लगने वाली सभी राज्यों की सीमाओं पर रोका गया
वही जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के सभी एसडीएम को निर्देशित किया है कि प्रयागराज जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को जनपद में रुकने के लिए मुख्य मार्गों पर पड़ने वाले सभी विद्यालय इंटर कॉलेज, महाविद्यालय व तकनीकी संस्थान से अनुरोध कर लिया जाए कि यदि वह रात्रि विश्राम करना चाहते हैं तो उनको वहां रुकने दें और ज़रूरी सहयोग करें। इसके साथ ही सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लें जिससे कोई अव्यवस्था या कठिनाई उत्पन्न न हो।