छठ घाट की सफाई,लाइट, टेंट का कार्य जोरो पर।
वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज (सोनभद्र) । आगामी छठ पर्व के मध्येनजर झारखंड – उत्तर प्रदेश को विभक्त करने वाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थिती भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज का खेल मैदान व छठ घाट की साफ सफाई, लाइट बत्ती, टेंट बीते चार दिनों से सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता व संयोजक अजय कुमार गुप्ता की निगरानी में जोर-जोर से शुरू हो गया।
किसी बीच समय-समय पर क्षेत्राधिकार दूध्दि, भाजपा नेता सरवन सिंह गौड़ समेत कई लोग की निगरानी छठ घाट पर आकर लेने का क्रम जारी हो गया है।
क्लब के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों के आर्थिक सहयोग से बीते लगभग 25 वर्षों से लगातार क्लब के द्वारा छठ पर्व पर छठ घाट को पूरी तरह से साफ सफाई व व्रत करने वाली माता बहनों के लिए विशाल टेंट, तंबू, लाइट लगवाया जा रहा है, पूरी रात्रि दूर से आए कलाकारों के द्वारा झांकी व स्थानीय विद्यालय के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक के साथ-साथ आगामी गुरुवार को सुर्य मंदिर के ठीक सामने व शुक्रवार को सूर्य उदय के दौरान सततवाहिनी नदी में बन रहे प्रार्थना स्थल पर भगवान सूर्य का दिव्य आरती का कार्यक्रम कराई जाएगी।
संयोजक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष भी छठ घाट पर क्लब के द्वारा निर्मित विशाल सूर्य मंदिर को रंग बिरंगा रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, तथा पूरे छठ घाट परिक्षेत्र को भरपूर रोशनी देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। पूरे कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में प्रभात कुमार वीरेंद्र कुमार सुमन कुमार नंदकिशोर गुप्ता संजय कुमार गुप्ता लव कुश चंद्रवंशी आदित्य गुप्ता शशिकांत तिवारी सहित क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण लगे हुए हैं