Search
Close this search box.

ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ हो कड़ी करवाई: डॉ धर्मवीर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। भाजपा पर जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने बताया कि इन दिनों जनपद में यातायात माह चल रहा है । लेकिन जिस तरह से सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हुआ है उससे ट्रैफिक पुलिस पर सवाल खड़ा होने लगा है। पिछले तीन दिनों में सोनभद्र में 15 लोगों की मौत ने आमजन को झकझोर कर रख दिया और सोचने पर मजबूर कर दिया । लेकिन ट्रैफिक पुलिस की कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा और न पुलिस गंभीर दिख रही है।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा सोनभद्र की सड़क दुर्घटना में इतनी बड़ी संख्या में मौत पर दु:ख व्यक्त करते हुए डॉ तिवारी ने कहा कि पुलिस के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है । उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर राबर्ट्सगंज बढ़ौली, धर्मशाला, रेलवे फाटक जैसे स्टैंड में खड़े वाहनों से वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां लोगों की जिंदगी सड़कों पर खत्म हो जा रही है । और जनपद की ट्रैफिक पुलिस आम नागरिकों की बाइक, टेंपो का चालान करने में मस्त है और अपनी चालान की संख्या बढ़ा रही है । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि तीन दिनों के अंदर त्यौहार के समय 15 लोगों की मौत काफी गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति की मौत से पूरा परिवार बिखर जाता है । उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ट्रैफिक पुलिस जागरूकता और यातायात सुरक्षित करने के नाम पर केवल आम नागरिकों को परेशान कर रही है । सोनभद्र की ट्रैफिक पुलिस का आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है । ऐसे जिम्मेदार ट्रैफिक पुलिस को तत्काल निलंबित करना चाहिए।
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि सोनभद्र की ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान कर लोगों को परेशान कर रही है । इससे आमजन में आक्रोश बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि ऐसे निरंकुश पुलिसकर्मी सरकार को बदनाम करने का काम कर रही है ।
उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कर दोषी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है ।

Leave a Comment

362
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat