संवाददाता लकी केशरी
चंदौली। जिले की थाना चकरघट्टा पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त श्याम बिहारी पुत्र लाले निवासी ग्राम पिपराही थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली है, जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष है। इस अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था और काफी समय से पुलिस को इसकी तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली, श्री आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक(आप0) अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकरघट्टा भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराह द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद, उ0नि0 सुरेश प्रकाश सिंह मय हमराह एवं उ0नि0 सैय्यद अशफाक हुसैन सम्मिलित रहे।