अभाविप ने इको प्वाईंट पर चलाया सफाई अभियान,पर्यटकों को किया जागरूक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सन्डे फार सोनभद्र अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को कर रहे जागरूक: अनमोल सोनी

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं द्वारा संडे फार सोनभद्र अभियान को निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत आज रविवार को जिले के प्रमुख स्थानों पर छात्रों के साथ मिलकर स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया।

पर्यावरण को सुरक्षित रखना प्रदूषण कम करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने एवं जल व भूमि को संरक्षित रखने के लिए इस अभियान का शुभारंभ किया गया है।  एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पिछले रविवार से ही इस अभियान के तहत आज इको प्वाइंट पर विद्यार्थियों के साथ मिलकर साफ सफाई का किया गया। इसके साथ इस पर्यटन स्थल पर रुकने वाले पर्यटकों से साफ-सफाई और सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रति जागरूक किया गया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले भर में जागरूकता फैलाने हेतु अभियान को प्रारंभ किया है जिससे लोग स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझे और पर्यावरण को सुरक्षित रखें।

इस दौरान अभाविप के प्रांत संयोजक अनमोल सोनी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राहुल जालान, सूरज सिंह, प्रशांत सिंह, हर्ष चौबे, अंश प्रियदर्शी, आलोक यादव, दुर्गेश कुमार, विनायक अग्रवाल,शिवम कुमार, शुभम सिंह, सूरज मौर्य, इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।