



अमित मिश्रा
0-सामाजिक, सदभाव, रक्तदान शिविर कर किया लंबी उम्र की कामना
0-कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रहे उपस्थित
0- कांग्रेसियों ने बढ़ चढ़कर कर लिया हिस्सा
सोनभद्र। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पूर्व-राष्ट्रीय अध्यक्ष/ राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस द्वारा जिला अस्पताल पर सामाजिक, सदभाव, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेसियों ने बढ़कर हिस्सा लिया उक्त मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव/प्रभारी सोनभद्र रहे देवेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे उन्होंने कहा कि सामाजिक, समानता, सौहार्द बनाए रखने के लिए और उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए रक्त दान शिविर का आयोजन रखा गया है और इसमें समस्त कांग्रेस जन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।

यह कहना कत्तई गलत नहीं होगा कि त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति रही सोनिया गांधी जी ने कांग्रेस पार्टी को जिस प्रकार से संजोकर रखा है जिस प्रकार से उनका आशीर्वाद हम सभी पर है हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं । निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि रक्तदान शिविर में कांग्रेस जनों ने रक्तदान कर यह साबित किया है कि पार्टी की नीतियों के साथ हमेशा खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने रक्तदान कर कहा कि देश का नौजवान, बेरोजगार सब कांग्रेस पार्टी के साथ है और उसकी उम्मीद भी कांग्रेस से ही है, हम सभी सोनिया गांधी की लंबी उम्र की कामना करते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि उनका आशीर्वाद हम सभी हमेशा बना रहेगा । रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से 25 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और खबर लिखे जाने तक राजेश द्विवेदी, कार्यवाहक अध्यक्ष रहे फरीद अहमद, जिला उपाध्यक्ष रहे विनोद तिवारी, सहर उपाध्यक्ष रही बेबी सिंह रक्त दान कर चुकी थी, रजिस्ट्रेशन करने में मुख्य रूप से देवेंद्र गुप्ता, राजीव त्रिपाठी, राजबली पांडेय, इसरन यादव, जगदीश मिश्रा, बाबूलाल पानिका, अंशु गुप्ता,सूरज वर्मा श्रीकांत मिश्रा, शशांक मिश्रा, लल्लू राम पांडे, जितेंद्र पांडेय, रत्नेश सोनकर, प्रांजल श्रीवास्तव, प्रदीप चौबे, रहे ।