अमित मिश्रा
ब्रेकिंग….
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। यूपी में महिला आईएएस ने सड़क नही होने और ट्रैक्टर से यात्रा कर पहुंची गांव में
गांव में सड़क नहीं होने की वजह से ट्रैक्टर पर बैठकर पहुंची सीडीओ जागृति अवस्थी आईएएस, वीडियो हुआ वायरल।
गांव तक जाने के लिए नहीं है कोई सड़क।
कई किमी पैदल चलीं, फिर ट्रैक्टर पर बैठकर तय की दूरी।
ग्रामीणों की शिकायत सुनने के लिए पहली बार कोई बड़ा अधिकारी पहुंचा तिलहर गांव।
सीडीओ जागृति अवस्थी आईएएस ने इस दुर्गम रास्ते की परवाह किए बिना पहुंची गांव, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं।
कंपोजिट विद्यालय में बच्चों के साथ दरी पर बैठकर बात भी की सीडीओ।
सभी मूल भूत सुविधाओं का दिखा आभाव, सीडीओ ने संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश।
सड़क,पेयजल और बिजली जैसी सुविधाएं आजादी के इतने दशक बाद भी यहां हैं नदारद।
खसरे का प्रकोप होने और टीकाकरण न कराने की सूचना पर पहुंची थीं सीडीओ।
सीएमओ समेत अन्य को हर समस्या से निजात के लिए दिए गए निर्देश।
ग्रामीणों की समस्या के लिए ट्रैक्टर से सवारी करने का सीडीओ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल।
घोरावल ब्लॉक के दुगौलिया ग्राम पंचायत के तिलहर टोले में पहुंची सीडीओ।







