वीरेंद्र कुमार
विंढमगंज(सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)। विकास खण्ड कोन क्षेत्र के ग्राम तूमिया कुड़वा निवासी युवराज सिंह पुत्र सूर्य प्रकाश सिंह ने अंतर महाविद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कंपाउंड मैच में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता सोमवार को दूलादेपुर महाविद्यालय में आयोजित हुई, जिसका संचालन डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद, अयोध्या की ओर से जेबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने किया। शुभारंभ उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह एवं उपक्रीड़ा अधिकारी बहराइच अनुपम धानुक ने किया।
प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय से जुड़े 10 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
युवराज सिंह की इस उपलब्धि से न केवल उनके महाविद्यालय का, बल्कि सोनभद्र जिले के कोन क्षेत्र व ग्राम तूमिया कुड़वा का नाम भी गौरवान्वित हुआ है। युवराज पूर्व में भी कई प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके हैं और लगातार अपने खेल कौशल से क्षेत्र का मान बढ़ा रहे हैं।
गौरतलब है कि युवराज सिंह के दादा जी स्व. रामाधार सिंह (नेताजी, विंढमगंज) भी क्षेत्र में प्रतिष्ठित व्यक्तित्व रहे हैं। युवराज की यह उपलब्धि उनके परिवार व पूरे इलाके के लिए गर्व का क्षण है।उनकी सफलता पर क्षेत्रवासी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयाँ दे रहे हैं।







